Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 07, 2016 - 21:04:09 PM


Title - ड्राइवर के सो जाने से पति से उतरे ट्रैन के डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 07, 2016 - 21:04:09 PM

भोपाल के पास एक पैसेंजर ट्रैन का बड़ा हादसा होने से बच गया जब ड्राइवर को झपकी आ गयी और और ट्रेन लूप लाइन पे जाकर बैरियर से टकराकर रुकी| 
51675 संख्या की सावारी गाड़ी जब कटनी सी चौपन जा रही थी तब उसे मडमास स्टेशन पर रुकना था, तभी ड्राइवर को नींद आ गयी और गाडी स्टेशन पर ना रूककर आगे बढ़ गयी| आगे जाकर इसका इंजन मिटटी में धंस गया और आगे लगे बैरियर से टकराकर गाडी रुक गयी| ट्रेन की दो बोगियां भी पटरी से नीचे उत्तर गयीं थी|
धीमी गति के कारण बड़ा हादसा होने बच गया और किसी को कोई चोट नहीं आयी|
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं|