Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 30, 2017 - 13:30:23 PM


Title - डेढ़ माह तक इटावा नहीं आएंगी कैफियत और नीलांचल
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 30, 2017 - 13:30:23 PM

दिल्ली - हावड़ा रेलमार्ग पर टूंडला रेलवे स्टेशन पर चार सितम्बर से 19 अक्टूबर तक पटरियों के बदलने का काम होगा | इसके चलते डेढ़ माह तक कैफियत व नीलांचल एक्सप्रेस इटावा नहीं जाएगी | इस कार्य से इटावा में ठहराव करने वाली 7 ट्रेनें भी प्रभावित हैं दोनों और से मार्ग परिवर्तित किया गया है | इससे आम यात्रियों को इस दौरान आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा | 
कैफियत एक्सप्रेस हादसा तथा बाबा राम रहीम की गिरफ़्तारी के बाद हुई हिंसा से दिल्ली - हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है | ऐसे में डेढ़ माह तक आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से हालत ज्यादा ख़राब होंगे | इस दौरान अवध तथा मरुधर एक्सप्रेस उदी, बटेश्वर होते हुए आगरा की और आवागमन करेंगी | साप्ताहिक गोरखपुर - ओखा एक्सप्रेस भिंड होकर ग्वालियर की और से आवागमन करेगी | कैफियत एक्सप्रेस और नीलांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद - मोरादाबाद होकर लखनऊ मार्ग से आवागमन करेंगी | स्टेशन अधीक्षक के अनुसार रेलवे प्रशासन ने संरक्षा तथा सुरक्षा के तहत टूंडला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों की पुरानी पटरियों को बदलने की अनुमति दे दी है | 

-HINDI-