Indian Railways News => Topic started by ConfirmTicket on May 06, 2012 - 18:00:29 PM


Title - डेगाना-रतनगढ़ रेलखंड कल 5 घंटे बंद रहेगा!
Posted by : ConfirmTicket on May 06, 2012 - 18:00:29 PM

जोधपुर.जोधपुर रेल मंडल के डेगाना -रतनगढ़ रेल खंड के बीच रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण के चलते सोमवार को रेल यातायात 5 घंटे बंद रहेगा। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि डेगाना-रतनगढ़ रेल खंड डेगाना-खाटू के बीच फाटक संख्या सी 117 पर रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण के चलते 7 मई को रेल यातायात सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा।

इस कारण ट्रेन संख्या 54824 हिसार-जोधपुर पैसेंजर रतनगढ़-खाटू के बीच धीरे चलेगी। यह ट्रेन सोमवार को एक घंटे देरी से सुबह 11.59 बजे खाटू पहुंचेगी।

इंजन पटरी से उतरा :

जोधपुर रेल मंडल के वर्कशॉप में शंटिंग के दौरान डग हटने से इंजन पटरी से उतर गया। बाद में क्रेन की मदद से इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया।