Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Apr 15, 2013 - 21:00:14 PM


Title - डीआरएम ने लिया छह नंबर प्लेटफार्म की तैयारियों का जायजा
Posted by : riteshexpert on Apr 15, 2013 - 21:00:14 PM

Anoorag Sharma | Apr 14, 2013, 16:22PM IST
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनाए गए छठवें प्लेटफार्म के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा रविवार को दोपहर में डीआरएम राजीव चौधरी ने लिया। इस दौरान सीनियर डीसीएम मंदीप सिंह भाटिया सहित रेल मंडल के अधिकारी मौजूद थे।


डीआरएम ने इस दौरान रेल मंत्री पवन बंसल के आगमन के लिए रूट तय किया और भोपाल से हबीबगंज के बीच ट्रैक के क्लीयरेंस के प्वाइंट देखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेल मंत्री के आगमन के दौरान कोई समस्या न हो, इसलिए रिहर्सल कर देख लें। इसके बाद छह नंबर प्लेटफार्म पर टेंट लगाने सहित अन्य कार्य शुरू कर दिए गए।



बताया जाता है कि 17 अप्रैल को रेल मंत्री श्री बंसल यहां आकर मेमू ट्रेन और छह नंबर प्लेटफार्म का उद्घाटन करेंगे। यदि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी और आरडीएसओ से रिपोर्ट आ गई तो डबल डेकर ट्रेन भी रेल मंत्री शुरू कर सकते हैं।