Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Sep 20, 2013 - 11:55:38 AM |
Title - डीआरएम ने किया झाझा स्टेशन का निरीक्षणPosted by : puneetmafia on Sep 20, 2013 - 11:55:38 AM |
|
दानापुर डिविजन के अंतिम पायदान पर स्थित झाझा रेलवे स्टेशन का गुरुवार को दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान दिया। प्लेटफार्म नंबर दो स्थित प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय बंद रहने पर वे बिफर पड़े। उन्होंने प्रतीक्षालय बंद रहने का कारण स्टेशन प्रबंधक से पूछा तो पता चला कि जब से जीआरपी उक्त प्रतीक्षालय को खाली किया है तब से ताला लटका है। उन्होंने जल्द प्रतीक्षालय को प्रारंभ करने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म पर पेयजल के लिए लगे नल की जाली साफ नहीं रहने पर दुख प्रकट किया। प्लेटफार्म तीन पर स्थित सुलभ शौचालय की देख भाल कर रहे कर्मी ने बताया कि शौचालय में पानी उपलब्ध नहीं रहने के कारण यात्री को परेशानी होती है। जिस पर डीआरएम ने सीटीई किउल आरके सिन्हा को फटकार लगाते हुए जल्द शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने मेमो शेड, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से पहुंचे डीआरएम ने कई पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली। इस अवसर पर सीनियर डीईएन एसके झा, विनीत कुमार, वरीय मंडल कर्मी, गरिमा श्रीवास्तव, ईसीआरकेयू के केंद्रीय महामंत्री भोला श्रीवास्तव, मुरारी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक जेवीयर एक्का आदि उपस्थित थे। |