Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Aug 07, 2012 - 03:19:57 AM


Title - डीआरएम तक पहुंची डीजल लोको शेड की आंच
Posted by : puneetmafia on Aug 07, 2012 - 03:19:57 AM

-डीआरएम पर शेड के सीनियर डीएमई का बचाव करने का आरोप
***********
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे डीजल लोको शेड में कर्मचारी बनाम अधिकारी के विवाद की आंच अब डीआरएम तक पहुंच गई है। दपूरे मेंस यूनियन ने हमला बोलते हुए इस प्रकरण में डीआरएम आर के कुलश्रेष्ठ पर डीजल शेड के सीनियर डीएमई रजनीश सिंह का बचाव करने का आरोप लगाया है। संस्थान में काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी सीनियर डीएमई से नाखुश है। सितम्बर 2011 में कर्मियों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर संस्थान में भय का वातावरण होने की बात कहकर एक ज्ञापन डीआरएम सहित अन्य रेल अधिकारियों को दिया था। दपूरे मेंस यूनियन (गौतम ग्रुप) की ओर से इसी वर्ष 22 फरवरी को सीनियर डीएमई के खिलाफ संस्थान के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा में बोलते हुए यूनियन के महासचिव गौतम मुखर्जी ने सीनियर डीएमई पर कर्मियों को अकारण प्रताड़ित व निलंबित कर संस्थान में भय का वातावरण फैलाने का आरोप लगाया। 17 जुलाई को सीनियर डीएमई की कथित पिटाई से संस्थान के एक कर्मचारी सुशांत मल्लिक के घायल होने के बाद यहां और ज्यादा अशांति फैली। कर्मी प्रताड़ना के आरोप का रजनीश सिंह पहले ही खंडन कर चुके हैं। उनका कहना है कि नियम व अनुशासन के दायरे में ही वे कर्मियों से ड्यूटी कराते हैं। जिससे कुछ कर्मी नाखुश हैं। इधर सीनियर डीएमई के विरोध में मेंस यूनियन की ओर से 30 जुलाई को भूख हड़ताल का आह्वान किया गया, लेकिन यूनियन नेताओं की डीआरएम के साथ हुई बैठक के बाद आंदोलन को एक माह के लिए टाल दिया गया। यूनियन के अतिरिक्त महासचिव अजीत घोषाल का कहना है कि डीआरएम आर के कुलश्रेष्ठ सीनियर डीएमई का बचाव करने में लगे हुए है। बार-बार शिकायत के बावजूद रजनीश सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दूसरी ओर डीआरएम कुलश्रेष्ठ का कहना है कि यूनियन के किसी भी आरोप पर वे कुछ नहीं कहेंगे। सीनियर डीएमई प्रकरण पर जांच - पड़ताल पूरी कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है। आदेशानुसार ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी।