Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 11, 2017 - 13:33:43 PM


Title - डिब्बे का स्प्रिंग टूटने पर वापस लौटी नार्थ ईस्ट
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 11, 2017 - 13:33:43 PM

गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का स्प्रिंग टूटने से दहशत फ़ैल गयी | ड्राइवर को सूचना देकर ट्रेन को रोका गया और ट्रेन वापस स्टेशन पर लाइ गयी |  स्लीपर कोच को बदला गया जिस कारण ट्रेन तीन घंटे खड़ी रही | 

सुबह साढ़े नौ बजे के करीब इलाहबाद पहुँचने वाली नार्थईस्ट शाम पौने सात बजे से थोड़ा पहले पहुंची | पांच मिनट ठहराव के बाद जब रवाना हुई तो रोलिंग आउट इंस्पेक्शन के दौरान एक रेलवे कर्मचारी ने देखा कि स्लीपर कोच इस - 9 का स्प्रिंग टूटा हुआ है | जानकारी दिए जाने तक ट्रेन प्लेटफार्म से निकल चुकी थी | ड्राइवर को सूचित कर ट्रेन को दोबारा प्लेटफार्म पर लाया गया और स्प्रिंग को ठीक करने का प्रयास किया गया परन्तु ठीक नहीं हो पाया | 

इसके बाद कोच को अलग कर दूसरा कोच लगाया गया | कोच बदलने से यात्रीयों को परेशानी हुई क्योंकि उन्हें पूरा सामान लेकर एक कोच से दूसरे में जाना पड़ा | 

कोच बदलने और यात्री शिफ्ट होनेमे तीन घंटे लग गए जिसके बाद ट्रेन जंक्शन से रवाना हुई | 
-HINDI-