Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 30, 2012 - 06:20:11 AM |
Title - डलमऊ रेलवे स्टेशन का जल्द होगा कायाकल्पPosted by : railgenie on Jul 30, 2012 - 06:20:11 AM |
|
डलमऊ (रायबरेली)। नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव समेत अन्य कांग्रेसियों की शिकायत पर शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम जगदीप राय मातहतों के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने डलमऊ स्टेशन की समस्याओं को देखा। भरोसा दिलाया कि हर समस्या दूर होगी। जल्द ही स्टेशन परिसर का कायाकल्प किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ उनके पति सुनील श्रीवास्तव और अन्य कांग्रेसियों ने सांसद सोनिया गांधी से मिलकर डलमऊ जंक्शन की बदहाली बताई थी। साथ ही यहां पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण सुविधा दिलाने की मांग की थी। इसी कड़ी में डीआरएम यहां पहुंचे। चेयरमैन के अलावा विमल जायसवाल, अजय प्रताप सिंह, अजय पांडेय, पुकुन पंडा, गणेश साहू, गुरुबख्श सिंह बख्शी आदि ने डीआरएम का स्वागत किया। डीआरएम के साथ अश्विनी श्रीवास्तव, सुनील कुमार, अनिल कुमार, डीडी शुक्ला आदि शामिल रहे। नागरिकों ने डीआरएम को टूटी बेंच दिखाई। रात में स्टेशन पर अंधेरा छाए रहने, जेनरेटर न चलने, स्टेशन की मुख्य सड़क बदहाल होने, इंदिरा पार्क के उजड़ने, प्लेटफार्म नंबर दो पर टिनशेड न होने, ओवरब्रिज न होने की समस्या बताई गई। डीआरएम ने टूटी बेंचों को हटाकर सीमेंटेड बेंच बनवाने, सोलर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। कहा कि स्टेशन का इंदिरा पार्क जल्द ही ठीक कराया जाएगा। टिनशेड और आरक्षण केंद्र की सुविधा भी जल्दी मिल जाएगी। |