Indian Railways News => | Topic started by Mafia on May 04, 2012 - 21:00:17 PM |
Title - डबल डेकर ट्रेन के ठहराव के लिए लिखा पत्रPosted by : Mafia on May 04, 2012 - 21:00:17 PM |
|
नगर विकास न्यास अध्यक्ष प्रदीप आर्य ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर जयपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच शुरू होने वाली डबल डेकर ट्रेन के अलवर जंक्शन पर ठहराव की मांग की है। न्यास अध्यक्ष द्वारा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि रेलवे की अजमेर-दिल्ली के बीच चलाई गई द्रुतगामी ट्रेन पिंकसिटी एक्सप्रेस में अलवर स्टेशन के लिए 100 सीट का कोटा निर्धारित था। जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच शुरू होने वाली डबल डेकर ट्रेन का रेलवे की ओर से अलवर स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है, इससे यहां के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिल पाएगा। यहां प्रतिदिन काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन जयपुर और दिल्ली जाते हैं। यात्रियों को इस डबल डेकर का लाभ मिल सके इसलिए इस ट्रेन का यहां ठहराव किया जाए। |