Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 27, 2016 - 15:01:32 PM


Title - ठाणे पुलिस ने कुशीनगर एक्सप्रेस में 20 दिसम्बर को डाका डालने वाले सभी लोगों को किया गिरफ्तार
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 27, 2016 - 15:01:32 PM

ठाणे रेलवे पुलिस ने कुशीनगर एक्सप्रेस में २० दिसम्बर की मध्य रात्रि में पड़े डाके में लिप्त चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे से एक पूर्व अराधि भी है|
इन लोगों के पास से दस मोबाइल जिनकी कीमत करीब 70,000 है, दो चाक़ू और एक फाइटर पंच मिला है| पुलिस के अनुसार आठ से दस लोगों ने कुशीनगर एक्सप्रेस में रात करीब पौने एक बजे कल्याण के पास चढ़कर लूट पाट की और खारडी के पास चेन खींचकर भाग गए|
 इन सभी आरोपियों पर धारा 395 के तहत (डकैती और लूटपाट) केस दर्ज कर लिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जिनसे पूछताछ के बाद इस डकैती में शामिल बाकी सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया|

-HINDI-