Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 04, 2017 - 13:14:38 PM


Title - ठंड अभी ढंग से शुरु भी नहीं हुई ट्रेनों की रफ्तार पड़ी और मंद
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 04, 2017 - 13:14:38 PM

ट्रेनों की रफ्तार पहले से ही धीमी पड़ी हुई है और अब ठंड में पढ़ने वाले कोहरे से रफ्तार तो जैसे रूकती ही गई है l गाड़ियां 4 से 24 घंटे की देरी तक चल रही है l नेशनल इंक्वायरी सिस्टम पर भी यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है l अधिकतर लोगों की ट्रेन छूटने की नौबत आ जा रही है l विलंबित होने के चलते ट्रेनों की रेक भी सही समय पर नहीं पहुंच पा रही है जिस कारण दूसरी तरफ से आने वाली ट्रेन विलंब से प्रस्थान कर रही हैl

 रेलवे प्रशासन को इन सभी परेशानियों की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है l अवध असम एक्सप्रेस पिछले सप्ताह से लगातार विलंबित हो रही है l उधर गोरखपुर पहुंचकर पास वाले स्टेशन या आउटर पर ट्रेने घंटों खड़ी हो जा रही हैं l रेलवे ने इससे पहले कहा था कि 2 महीने के अंत में ट्रेनों की गति सुधर जाएगी परंतु जैसे-जैसे ठंड पड़ रही है कोहरा भी बढ़ रहा है जिसे देखते हुए यह नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने वाला है l

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक स्वयं वैशाली गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं परंतु फिर भी यह ट्रेन समय पर नहीं चल रही l उन्होंने पास के स्टेशन और आउटर पर खड़ी हो रही ट्रेनों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर स्टेशन डायरेक्टर को समीक्षा करने के लिए निर्देशित भी किया है परंतु कोई लाभ होता नहीं दिख रहा l

-HINDI-