Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 18, 2012 - 12:00:29 PM |
Title - ट्रैक्शन का तार टूटा, परिचालन बाधितPosted by : riteshexpert on Jul 18, 2012 - 12:00:29 PM |
|
मंगलवार को दोपहर गया-मानपुर ग्रैंडकार्ड रेलखंड पर डाउन लाइन के बिजली का ओवरहेड तार टूट जाने के कारण करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रही।गया जंक्शन से खुलकर आसनसोल की ओर जा रही 302 डाउन वाराणसी-आसनसोल सवारी ट्रेन नार्थ आउटर सिग्नल नंबर एस-60 के पास आधे घंटे तक रुकी रही। इस ट्रेन के चालक व सहचालक सहित यात्री इस घटना को लेकर परेशान रहे। स्टेशन प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि टूटे तार को मरम्मत करने में करीब एक घंटे से कुछ अधिक का वक्त लगेगा। इस बारे में जब टै्रक्शन विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक कुमार सिन्हा से पूछा गया तो उनका कहना था कि ओवरहेड का इंसुलेटर टूट जाने के कारण परिचालन बाधित हुआ। टावर वैगन के साथ आए कर्मचारियों ने टूटे तार को मरम्मत किया। उसके बाद परिचालन सामान्य हुआ। |