Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 13:02:16 PM


Title - ट्रैक्टर से टकराई जनसाधारण एक्सप्रेस, इंजन क्षतिग्रस्त
Posted by : RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 13:02:16 PM

नरकटियागंज - गोरखपुर रेलखंड में चमुआ व हरिनगर रेलवे स्टेशन के बीच धोकराहा गुमटी के समीप मिटटी से लदे एक ट्रैक्टर से 15529 जनसाधारण एक्सप्रेस टकरा गयी | दुर्घटना गुरुवार की सुबह पौने ग्यारह के आस पास की है | ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया | ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को जल्द से जल्द रोक दिया | करीब तीन घंटे तक गाड़यों का परिचालन बाधित रहा | दुर्घटना में किसीके घायल होने की कोई सूचना नहीं है |
जानकारी के अनुसार, रेल पटरियों के किनारे मिट्टी भरने का कार्य चल रहा है, इसी में से एक ट्रैक्टर का चालक तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर गाने बजा रहा था जिस कारण उसने आनेवाली ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनायी दिया और दुर्घटना हो गयी |

-HINDI-