Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 02, 2018 - 11:27:29 AM


Title - ट्रैक पर दौड़ रहीं 400 समर स्पेशल से साधारण ट्रेनें घंटों लेट
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 02, 2018 - 11:27:29 AM

भीड़ के समय में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाती हैं परन्तु यही ट्रेनें यात्रियों के लिए मुसीबत बन गयी हैं | न सिर्फ इन ट्रेनों की वजह से नियमित ट्रेनों पर असर आता है अपितु ये ट्रेनें खुद भी अत्यधिक विलम्ब से चलती हैं |  नियमित ट्रेनें 12 से 14 घंटे तक लेट चल रही हैं  जिस कारण यात्रियों के जरूरी कार्य छूट जा रही हैं, कभी दूसरी ट्रेन छूट जा रही है तो कभी फाइट छूट जा रही है |
400 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें  रेलवे चला रहा है और ट्रैक मेंटेनेंस अभियान ने भी ट्रेनों के समय पर असर डाला है | स्थिति ख़राब होते देख रेलवे बोर्ड ने रेलवे जोन को निर्देश जारी किए हैं कि 15 जुलाई तक कोई भी मेगा ब्लॉक न लिया जाये | मेंटेनेंस कार्य के लिए 2 से 3 घंटे का ब्लॉक रेलवे शुरू में लेता था जो अब बढ़कर 5 से 8 घंटे तक बढ़ गया है |

-HINDI-