Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Sep 10, 2013 - 18:00:25 PM


Title - ट्रैक पर गंदगी से भड़के डिप्टी सीसीएम
Posted by : nikhilndls on Sep 10, 2013 - 18:00:25 PM

मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन के डिप्टी सीसीएम मुदित चंद्रा ने सोमवार को स्थानीय स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक पर पड़ी गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नियमित साफ-सफाई का अभियान चलाकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखा जाए।
निरीक्षण को लेकर सोमवार को स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना टिकट यात्रियों को अंदर नहीं आने दिया जा रहा था। तीनों प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान अप में महानगरी, लालकिला, जनता, जोधपुर हावड़ा, इलाहाबाद पैसेंजर, कालका मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चेकिंग की गई। यह अभियान इलाहाबाद व मीरजापुर के चेकिंग दल की संयुक्त टीम ने चलाया। डिप्टी सीसीएम ने इस दौरान बुकिंग काउंटर को भी देखा। आमदनी बढ़ाने की हिदायत दी। कहा कि स्टेशन पर बिना टिकट कोई यात्री प्रवेश न कर सके। सभी निकास द्वार पर चेकिंग कर्मचारियों की तैनाती की जाए। आमदनी बढ़ाई जाए। उन्होंने हर माह होने वाली आमदनी की भी समीक्षा की। उनके स्टेशन पर पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बुकिंग काउंटर पर तैनात कर्मचारी सतर्क हो गए। स्टेशन परिसर में विचरण कर रहे अवैध वेंडरों को भगा दिया गया था। इस दौरान एसएस सुभाष सिंह, सीआइटी जय गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।