Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on May 12, 2012 - 15:01:06 PM


Title - ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल, सफर होगा मुश्किल
Posted by : eabhi200k on May 12, 2012 - 15:01:06 PM

हिसार. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन का सफर मुश्किल भरा हो सकता है। ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल है। वेटिंग लिस्ट भी 200 तक पहुंच गई है। इस बार घूमने जाने वालों की पहली पसंद शिरडी है। यही वजह है कि जिले के दो हजार से अधिक लोगों ने शिरडी के लिए रिजर्वेशन कराया है।



पिछले साल के मुकाबले इस बार घूमने वालों की भीड़ दुगनी है। ऐसे में तत्काल बुकिंग के लिए भी मारामारी है। शिरडी के बाद जम्मू, मुंबई और गोवा जाने वालों की संख्या अधिक है। रेलवे आरक्षण अधिकारी के मुताबिक, ज्यादातर लोग शिरडी और जम्मू जा रहे हैं। इसके अलावा मुंबई, गोवा जाने वालों की संख्या अधिक है।


तीन तरह के हैं रेल यात्री


ग्रीष्मावकाश में तीन वजहों से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इनमें घूमने वाले, रिश्तेदारों से मिलने वाले और अपने घर जाने वाले लोग शामिल हैं। घूमने वाले लोग कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मैसूर, शिरडी जा रहे हैं। रिश्तेदारों से मिलने वाले सूरत, हावडा, गोहाटी, बंगलौर जाने की तैयारी हैं। घर लौटने वालों में बिहार, पूर्वी यूपी, छपरा, मुजफ्फरपुर के लोग अधिक है।


9 जुलाई तक नहीं सीट


हिसार से मुंबई जाने वाली विवेक एक्सप्रेस में नौ जुलाई तक सीट नहीं है। इस साप्ताहिक ट्रेन में 21 मई, 11 और 18 जून को वेटिंग नहीं है। इसलिए टिकट जारी नहीं किया जा रहा है। इसमें वेटिंग 100 से अधिक है। यही गाड़ी जम्मू भी जाती है। इसमें भी आठ जुलाई तक वेटिंग है।


शिरडी के लिए तीन ट्रेनें


शिरडी जाने वालों के लिए तीन बड़ी ट्रेनें हैं। इनमें कर्नाटक एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और गोवा एक्सप्रेस शामिल हैं। इसमें वेटिंग लिस्ट 200 से अधिक पहुंच चुकी है।


मुंबई के लिए वेटिंग 200



मुंबई या गोवा जाने वालों के लिए राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, मुंबई गरीब रथ मुख्य हैं। इनमें 200 के आसपास वेटिंग है। पश्चिमी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस में वेटिंग 250 के आसपास है। फिरोजपुर मुंबई जनता में 100 के करीब वेटिंग है।


वेटिंग सूची 300 पार


बिहार और पूर्वी यूपी के लिए बिहार संपर्क एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस मुख्य ट्रेनें हैं। इनमें वेटिंग 300 से अधिक है। कुछ तिथियों में वेटिंग लिस्ट बंद हो चुकी है। बिहार संपर्कक्रांति में 12 से 21 मई तक और वैशाली में 12 से 16 मई और 20 को वेटिंग बंद है।