Indian Railways News => Topic started by irmafia on May 16, 2012 - 00:00:50 AM


Title - ट्रेनों में चोरी रोकने को गार्डनरीच में बैठक
Posted by : irmafia on May 16, 2012 - 00:00:50 AM

जमशेदपुर : ट्रेनों में बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने कोशिश शुरू कर दी है। मंगलवार को गार्डनरीच में एक बैठक हो रही है जिसकी अध्यक्षता आइजी आरपीएफ एके सिंह करेंगे। इस बैठक में टाटानगर आरपीएफ प्रभारी डी शर्मा समेत सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर को बुलाया गया है। अपराध समीक्षा के बाद इस बात पर गौर किया जाएगा कि किस तरह ट्रेनों में हो रही घटनाओं को नियंत्रित किया जाए।