Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Aug 12, 2013 - 07:58:11 AM


Title - ट्रेनों में उमड़ी भीड़, अतिरिक्त कोच लगे
Posted by : riteshexpert on Aug 12, 2013 - 07:58:11 AM

लखनऊ। ईद के बाद वापसी वाले यात्रियों की रविवार को जबरदस्त भीड़ रही। दिल्ली जाने वाले यात्रियों का ग्राफ अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक रहा। उत्तर रेलवे को यात्रियों की सुविधा के लिए तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने पड़े। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। इसके बाद भी सैकड़ों यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल सके।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस में दो थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी और एक फ‌र्स्ट एसी कोच लगाया। इसी तरह प्रतापगढ़ से लखनऊ होकर दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच लगाए गए। चंडीगढ़ एक्सप्रेस में दो स्लीपर व एक कंपोजिट (आधा थर्ड व आधा सेकेंड एसी) लगाकर ट्रेन रवाना की गई। उधर एक दिन पहले दिल्ली के लिए घोषित हुई स्पेशल ट्रेन 04209 पूरी तरह से फुल हो गई।

बॉक्स

अभ्यर्थियों ने जमाया कब्जा

राजधानी में एनडीए की परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से ट्रेनों में भीड़ रही। शाम को परीक्षा छूटने के बाद दून एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी के आरक्षित कोचों में जमे रहे अभ्यर्थी जमे रहे। मौके पर पहुंची जीआरपी ने अभ्यर्थियों को समझाकर अन्य कोचों में समायोजित कराया।

बॉक्स

मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा

चारबाग स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी का वैगन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। सुबह 10.20 पर उतरे वैगन को पटरी पर रखने में रेल कर्मियों को पसीने छूट गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1.20 बजे के वैगन पटरी पर रखा जा सका। हालांकि इससे किसी भी ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।