Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 13, 2017 - 11:32:13 AM


Title - ट्रेनों बेडरोल मिलेगा कैरी बैग में
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 13, 2017 - 11:32:13 AM

रेलवे बेडरोल को पेपर पैकेट की बजाय डिस्पोजेबल पाली-बैग में देने की तैयारी कर रहा है| रेलवे की माने तो पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में इसका प्रयोग हो भी चुका है| गोंडवाना एक्सप्रेस  और एक अन्य ट्रेन में ये प्रयोग कर रेलवे ने पाया की पहले की अपेक्षा ट्रेनों में ज्यादा सफाई मिली क्यूंकि यात्री इसे डस्टबिन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
पेपर पैकेट अक्सर इधर उधर पड़े मिलते हैं और डिब्बों में सफाई में भी ज्यादा समय लगता है| मिलने वाला कैरी बैग बड़ा होगा और दिशा निर्देश छपे होने क साथ इसका रंग भी अलग होगा जिसमे यात्री कचरा रख सकेंगे| रेलवे के इस सफल प्रयोग के बाद और ट्रेनों में इसका इस्तेमाल जल्द शुरू होगा|

-HINDI-

Title - Re: ??????? ?????? ?????? ???? ??? ???
Posted by : Deep Narayen on Apr 17, 2017 - 20:42:57 PM

Nice