Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 10:58:52 AM


Title - ट्रेनों के विलंबित होने से वाराणसी कैंट स्टेशन पर भूख-प्यास से तड़पे यात्री
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 10:58:52 AM

ठंड बढ़ने के साथ दिन प्रतिदिन रेलवे संचालन बिगड़ता जा रहा है l हालात इतने विषम हो चुके हैं कि गुरुवार को वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा ही कर दिया l उनका कहना था एक राज्य से दूसरे राज्य तक का सफर तय करना और ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण उनके लिए अति परेशानियों वाला हो जा रहा है l भूख व प्यास से वे तड़प जा रहे हैं l बताया जा रहा है कि 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां गुरुवार को विलंबित थी इससे वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं ध्वस्त हो गई l देशी विदेशी यात्री अपनी-अपनी ट्रेनों की जानकारी के लिए इधर-उधर भागते रहे l

 ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पूछताछ दफ्तर में एक ही खिड़की खुलने से ट्रेनों की जानकारी करने वालों की लंबी कतार लग गई l वही कामाख्या से गांधीधाम जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे से अधिक विलंब से कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आई तो यात्रियों ने खाने पीने के लिए जमकर हंगामा किया l यात्रियों का कहना था कि प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल के अल्प आहार की कीमत आसमान छू रही है l मामले को जीआरपी जवानों ने किसी तरह शांत कराया इसके अलावा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर बने सीमेंट व स्टील के बेंच गायब हो गए हैं जिस कारण यात्री गार्डन पर बैठने को मजबूर हैं l वही प्लेटफार्म नंबर एक एप्रन निर्माण के लिए 46 दिनों तक बंद है जिस कारण दबाव प्लेटफार्म नंबर चार पर बन गया है और चारों तरफ गंदगी फैल गई है, शौचालय तक बेहद गंदा है l

-HINDI-