Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Nov 17, 2012 - 15:00:34 PM |
Title - ट्रेनों के विलंब परिचालन से लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानPosted by : AllIsWell on Nov 17, 2012 - 15:00:34 PM |
|
विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का शुक्रवार को घंटों विलंब से परिचालन हुआ। विलंब से परिचालन के कारण यात्रियों खासकर महिला व बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे, डाउन ब्रह्मापुत्र मेल छह घंटे, डाउन दादर एक्सप्रेस पांच घंटे व डाउन फरक्का एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की आधा दर्जन गाड़ियों का पांच से छह घंटे विलंब से परिचालन हुआ। दूसरी ओर छठ पूजा को लेकर छठ स्पेशल नहीं चलाने के कारण मुगलसराय-पटना-भागलपुर रेलमार्ग के ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है। बोगियों में पांव रखने की तक जगह नहीं होने के कारण जान जोखिम में डालकर यात्रियों को पावदान पकड़कर, इंजन पर तथा बोगियों के छत पर बैठकर यात्रा करने को विवश होना पड़ा। |