Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 22, 2018 - 11:34:15 AM


Title - ट्रेनों के परिचालन पर नहीं पड़ रहा कोई असर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 22, 2018 - 11:34:15 AM

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यात्री ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए कड़े आदेश दिए थे और कई बैठकें भी की थीं; ये तक भी कह दिया था कि अधिकारियों का प्रमोशन तक रुक सकता है । लेकिन, दिल्ली मुंबई व बिहार रेलमार्ग की 11 ट्रेनें बुधवार को तीन से 10 घंटे तक देर से टाटानगर स्टेशन पहुंची।

इससे दर्जनों यात्रियों की चक्रधरपुर, चाईबासा एवं राउरकेला की ट्रेनें छूट गईं। देर से आने वाली ट्रेनों में दिल्ली-यूपी बिहार की संपर्क क्रांति, नीलांचल, जम्मूतवी, छपरा, साउथ बिहार, पुरुषोत्तम, हल्दिया व संतरागाछी समेत मुंबई मार्ग की गीतांजलि, कुर्ला व अहमदाबाद जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

-HINDI