Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 13, 2017 - 12:01:23 PM


Title - ट्रेनों की सीटें फुल अब विशेष ट्रेनों का सहारा
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 13, 2017 - 12:01:23 PM

दिवाली में कुछ ही दिन बचे हैं परन्तु अभी से ही रांची से प्रस्थान करने वाली लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं | विशेषकर हटिया - पटना एक्सप्रेस, क्रियायोग एक्सप्रेस, हटिया - पूना, रांची - नई दिल्ली, मौर्य एक्सप्रेस सहित अन्य दर्जन भर प्रमुख ट्रेनें हैं , जिनमे स्लीपर श्रेणी, तृतीय श्रेणी, द्वितीय और प्रथम श्रेणी में बर्थ 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक एक भी खली नहीं बची है और लम्बी वेटिंग लिस्ट है |
यही स्थिति आने वाली ट्रेनों की भी है| छठ पूजा के दो दिन पूर्व और दो दिन बाद तक भी यही स्थिति है | विशेषकर पटना और जयनगर जाने वाली ट्रेनों के सभी आरक्षित बर्थ की टिकट लोगों ने कटवा कर रख ली हैं जिस कारण पूजा के दौरान आरक्षित बर्थ मिल पाना आसान नहीं है | वहीँ भीड़ को देखते हुए रांची मंडल प्रशासन के द्वारा रांची से चार स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है जिसमे वर्तमान में सैकड़ों बर्थ पूजा के पूर्व और बाद भी खाली हैं |

-HINDI-