Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 01, 2018 - 15:02:06 PM |
Title - ट्रेनों की लेटलतीफी पर नहीं लग रहा ब्रेक, यात्री त्रस्तPosted by : RailEnquiry Admin on May 01, 2018 - 15:02:06 PM |
|
चुनार - गढ़वा रेलखंड पर संचालित होने वाली यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी पर ब्रेक लगता प्रतीत नहीं हो रहा है | गर्मी के मौसम में ट्रेनों के छह से लेकर 18 घंटे तक विलम्बित रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | रेलखंड पर एक माह से अधिक समय से प्रारम्भ हुआ ट्रेनों के विलम्बित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है | सोमवार को जम्मूतवी से राउरकेला जाने वाली डाउन मुरी एक्सप्रेस जहाँ बारह घंटे विलम्ब से पहुंची, वहीँ अप मुरी एक्सप्रेस छह घंटे विलम्बित रही | इसी क्रम में सिंगरौली से बरेली जाने वाली अप त्रिवेणी एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक विलम्ब से रॉबर्ट्सगंज स्टेशन पर पहुंची | चुनार से बरवाडीह जाने वाली पैसेंजर व सिंगरौली - वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्थिति यह है कि ट्रेनें कब आएंगी | इसके बारे में रेलकर्मी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं रहते | भीषण गर्मी व वैवाहिक आयोजनों के दौर में ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों पर भारी पड़ रही है | |