Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 16, 2017 - 12:46:42 PM


Title - ट्रेनों की लेटलतीफी इतनी की लोग शादी की बजाए पहुंच रहे विदाई समारोह में
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 16, 2017 - 12:46:42 PM

अगर आपने किसी शादी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन कराया है तो यह दो मामले जरूर पढ़ें क्योंकि हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही हो -

गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस से एस महरोत्रा को सिकंदराबाद जाना थाl रिजर्वेशन उन्होंने महीनों पहले करा लिया था l उन्हें एक शादी में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन ट्रेन 17 घंटे लेट लखनऊ पहुंची l ऐसे में दोपहर 3:10 पर पहुंचने वाली ट्रेन अब बारात के विदा होने के बात पहुंची l

 गाड़ी संख्या 12356 अर्चना एक्सप्रेस से ओम श्रीवास्तव को बनारस जाना था l ट्रेन 16 घंटे लेट हो गई l ओम कहते हैं कि वहां से उन्हें पटना निकलना था l अब पूरा शेड्यूल बदलना पड़ रहा है पटना में उन्हें शादी से पहले पहुंचना था और अब ट्रेन विलंब होने के बाद शादी के बाद किसी तरह विदाई समारोह में शामिल हो सकेंगे l

 यह दो मामले सिर्फ बानगी भर हैं कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा कैसे हजारों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है l कोई शादी में समय से नहीं पहुंच पा रहा तो किसी के आगे की यात्रा सिर्फ इसलिए प्रभावित हो रही है क्योंकि उनकी ट्रेन घंटों विलंब से पहुंच रही है l लोगों का तर्क है कि रेलवे के अलावा उनके पास फिलहाल कोई विकल्प नहीं है क्योंकि कई गंतव्यों पर ट्रेन ही पहुंचने का जरिया है l

 कुछ ट्रेनों के विलंब होने की स्थिति जान लेते हैं -

अर्चना एक्सप्रेस 16 घंटे, पटना कोटा एक्सप्रेस साढे 17 घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस 8:30 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 11 घंटे, देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस, साडे 14 घंटे, सुहेलदेव एक्सप्रेस साढे 13 घंटे, वैशाली एक्सप्रेस 4:30 घंटे, शहीद एक्सप्रेस 13 घंटे, सरयू यमुना एक्सप्रेस 19 घंटे, अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 10:30 घंटे l

-HINDI-