Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 15, 2018 - 12:56:27 PM


Title - ट्रेनों का समय बदला, पहले ही दिन छूटी यात्रियों की सोमनाथ एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 15, 2018 - 12:56:27 PM

रेलवे का नया टाइम टेबल आज मध्य  रात्रि 12 बजे लागू कर दिया गया जिस कारण बहुत सी ट्रेनों के समय में फेर बदल हुआ है जो यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया | जबलपुर से 15 अगस्त को चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस में यात्रा करने वालों के ट्रेन छूट गयी | नयी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन पुराने समय से 20 मिनट पहले 12:40  पर रवाना हो गयी जिस कारण बहुत से यात्री ट्रेन नहीं पकड़ पाए |  ज्यादातर यात्रियों को नयी समय सारिणी के लागू होने की जानकारी नहीं थी | यात्रियों का आरोप था कि रेल प्रशासन द्वारा बदले समय का सही ढंग से समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किया |

ये ट्रेनें जबलपुर जल्दी आया करेंगी

  • 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस, पहले शाम 6 बजे आती थी, अब 5.20 पर आएगी
  • 11463 सोमनाथ एक्सप्रेस, पहले दोपहर 3.10 आती थी, अब दोपहर 2.20 पर आएगी
  • 51702 रीवा-जबलपुर पहले रात 8.30 बजे आती थी, अब 7.40 पर आएगी

अगले माह से यह ट्रेन अब कटनी-मुड़वारा-कटनी साउथ होकर चलेंगी

  • 19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 20 सितंबर से
  • 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 21 सितंबर से
  • 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस, 22 सितंबर से
  • 22181 जबलपुर.-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 22 सितंबर से
  • 11449 कटरा एक्सप्रेस 25 सितंबर से
  • 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 20 सितंबर से
  • 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 20 सितंबर से
  • इन ट्रेनों का जबलपुर स्टेशन पर स्टॉपेज समय बढ़ा
  • 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस पहले 5 मिनट, अब 10 मिनट
  • 12854 भोपाल -दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस पहले 5 मिनट, अब 10 मिनट

दमोह-सागर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया

  • 11449 जबलपुर-कटरा अप-डाउनए पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट
  • 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अप-डाउन, पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट
  • 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अप-डाउन, पहले 2 मिनट अब 5 मिनट
  • 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन अप-डाउन, पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट
  • 19810 जबलपुर-कोटा, पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट
-HINDI-