Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Aug 31, 2012 - 09:00:43 AM |
Title - ट्रेनों का विस्तारPosted by : RailXpert on Aug 31, 2012 - 09:00:43 AM |
|
रेल राज्य मंत्री श्री के. एच. मुनियप्पा ने विभिन्न रेलों के विस्तार के बारे में आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पिछले दो रेलवे बजटों 2010-11 एवं 2011-12 में जोधपुर-बेंगलोर एक्सप्रेस रेलगाड़ी का कोयम्बटूर तक विस्तार करने के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई थी। 15013/15014 काठगोदाम-दिल्ली सराय रोहिल्ला-रानीखेत एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का जोधपुर तक विस्तार करने की घोषणा रेलवे बजट 2012-13 में की गई थी। जिसे चालू वित्तीय वर्ष के दौरान शुरू किया जाएगा। भारतीय रेलों पर लिंक एक्सप्रेस सहित गाड़ी सेवाओं में अतिरिक्त सवारी डिब्बे जोड़ना एक लगातार प्रक्रिया है जिसे विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों के यातायात पैटर्न, परिचालनिक व्यवहार्यता, वाणिज्यिक औचित्य, संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि को ध्यान में रखकर किया जाता है। |