Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Nov 18, 2012 - 06:00:04 AM |
Title - ट्रेनों का परिचालन बाधितPosted by : eabhi200k on Nov 18, 2012 - 06:00:04 AM |
|
पूर्व रेलवे जोन में माल्दा रेल मंडल अंतर्गत बांका जिले के तेलिया हाल्ट के पास पटरी का एक फिस प्लेट खुला रहने से बांका-बाराहाट रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन आज सुबह करीब डेढ घंटे तक बाधित रहा.बांका के स्टेशन प्रबंधक सीडी खाल्खो ने बताया , ‘‘ सुबह 7.40 बजे तेलिया हाल्ट के पास एक फिस प्लेट खुले रहने की सूचना मिली थी. इस कारण बांका से पटना जाने वाली राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13241) को कुछ देर तक एहतियात के तौर पर रोका गया और बाद में इसे रवाना किया गया.’’ उन्होंने बताया कि फिस प्लेट ठीक होने तक करीब डेढ घंटे तक बांका-बाराहाट रेलखंड पर ट्रेनों परिचालन बाधित रहा. बाद पटरी को दुरुस्त कर लिया गया और ट्रेनों का परिचालन इस मार्ग पर सामान्य है. |