Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 04, 2018 - 16:37:31 PM


Title - ट्रेनें लेट हुईं तो रुकेगा अफसरों का प्रमोशन
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 04, 2018 - 16:37:31 PM

ट्रेनों की लेटलतीफी से आजिज रेल यात्रियों को इस खबर से शायद कुछ रहत मिलेगी | निर्धारित समय से विलम्ब से गाड़ियों के चलने की कीमत अब रेलवे अधिकारियों को चुकानी पड़ सकती है | यदि गाड़ियां इसी तरह देरी से चलती रहीं तो रेलवे अधिकारियों का प्रमोशन रुक जाएगा | रेल मंत्री पियूष गोयल ने स्थिति में सुधर के लिए रेलवे के क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों को 30 जून तक का समय दिया है | 
रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह एक आंतरिक बैठक के दौरान गोयल ने क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों को कड़ी फटकार लगाई | उन्होंने कहा कि गाड़ियों की लेटलतीफी के पीछे मेंटेनेंस कार्यों का बहाना अब नहीं चलेगा | बैठक के दौरान गोयल ने सभी क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों से एक एक कर गाड़ियों की लेटलतीफी का कारण जानना चाहा | गोयल ने उन खबरों का भी हवाला दिया जिसके मुताबिक संसाधनों के दुरूपयोग के चलते ट्रेनें लेट हो रही हैं |

-HINDI-