Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Sep 08, 2013 - 14:56:48 PM


Title - ट्रेन से बरामद हुआ 4.30 क्विंटल नेपाली डली
Posted by : puneetmafia on Sep 08, 2013 - 14:56:48 PM

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नौंवी वाहिनी की भगवानपुर बाहृय सीमा चौकी के जवानों ने औचक निरीक्षण कर बढ़नी से गोंडा जाने वाली ट्रेन से चार क्विंटल 30 किलो नेपाली डली बरामद किया है। पकड़ी गई डली की कीमत 86000 रुपये बताई जा रही है।
एसएसबी के सहायक सेनानायक टीएन उपाध्याय को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शनिवार सुबह बढ़नी से गोंडा जाने वाली ट्रेन में तस्करी का सामान जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक सेनानायक तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंसड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगियों का औचक निरीक्षण जवानों के साथ किया। छानबीन में एक बोगी से 10 बोरे नेपाली डली प्राप्त हुई। सवारियों से पूछताछ में किसी ने उसे अपना नहीं बताया। जवानों ने नेपाली डली को अपने कब्जे में लेकर कस्टम कार्यालय बलरामपुर में जमा करा दी गई है।