Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Sep 19, 2012 - 00:00:12 AM |
Title - ट्रेन रोकने पर बीजेपी सांसद के खिलाफ मामला दर्जPosted by : nikhilndls on Sep 19, 2012 - 00:00:12 AM |
|
मेरठ।। आरपीएफ ने मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत 50 लोगों के खिलाफ ट्रेन रोकने का मामला दर्ज कराया है।आरपीएफ के क्षेत्राधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि सोमवार को मेरठ-दिल्ली-रेवाड़ी शटल में कोच बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर शटल को रोककर प्रदर्शन किया। इस वजह से शटल 22 मिनट देर से रवाना हुई थी। इधर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वे किसी मुकदमे से डरने वाले नहीं है।उन्होंने बताया कि मेरठ-दिल्ली-रेवाड़ी शटल में डिब्बों की संख्या 21 थी, जिन्हें रेलवे प्रशासन ने 15 कर दिया। ऐसे में इस रूट के यात्रियों को परेशानी हो रही है। |