Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 12:49:06 PM |
Title - ट्रेन रोककर बच्ची का किया गया इलाजPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 12:49:06 PM |
|
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को 5:00 मिनट तक रोककर गुरुवार को एक 3 वर्षीय बच्ची का इलाज किया गया l मामला गुरुवार रात 11:30 बजे का है जब डाउन आजाद हिंद एक्सप्रेस के कोच बी दो के बर्थ नंबर 41 में पुणे से टाटानगर तक अपने पिता अर्जुन के साथ सफर कर रही बच्ची को तेज बुखार हो गया था l इस पर बच्ची के पिता ने ट्रेन के टीटी से डॉक्टर की मदद मांगी l इस बीच ट्रेन राउरकेला स्टेशन से खुल गई थी l टीटीई ने फोन कर डॉक्टर एवं एंबुलेंस की सुविधा चक्रधरपुर स्टेशन में उपलब्ध कराने को कहा l ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर गणेश ने बच्ची का इलाज कर दवा और इंजेक्शन दिया l इसके बाद बच्ची की हालत में सुधार आया और ट्रेन रवाना हुई l |