Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Jun 21, 2013 - 12:01:15 PM


Title - ट्रेन में सीट कब्जाने वालों पर डंडा
Posted by : nikhilndls on Jun 21, 2013 - 12:01:15 PM

कोलकाता: बर्दवान नॉन स्टॉप सुपर सहित कई ट्रेनों में सीट कब्जाने के लिए कुछ दैनिक यात्रियों की दबंगई और आम यात्रियों की परेशानी को लेकर बुधवार को प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर-पकड़ अभियान चलाया.
आरपीएफ ने बुधवार को ब्लैक डायमंड से 10 दैनिक यात्रियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार यात्रियों में अरविंद तालुकदार निवासी चुंचुड़ा, गिरीष कक्कड़ निवासी हावड़ा, सुब्रत सोम (चुंचुड़ा), इंद्र ज्योति दता (लिलुआ), अरुण कुमार सिंह (बड़ाबाजार), अमित सुमंत (गांगुली रोड, शिवपुर), कमल कुमार शर्मा (रिसड़ा), राजू राजभर (जगदल), राजेंद्र भत्ता (रिसड़ा) और बाबूलाल सोनी निवासी हिंदमोटर शामिल हैं. इन पर रेलवे एक्ट की धारा 155 (ट्रेन में बैठने नहीं देना), 145 ( ट्रेन के अंदर शांति भंग करना) और 146 ( सरकारी काम में बाधा पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी रोजाना हावड़ा से ब्लैक डायमंड में सवार हो कर धनबाद जाते थे. आरोपियों ने ट्रेन में सीटों पर अपना निशान (डीपी यानी डेली पैसेंजर) बना रखा था. ये लोग पहले से बैठे यात्रियों को जबरन हटा कर सीट पर कब्जा जमा लेते थे. बुधवार सुबह से ही हावड़ा डिवीजन-1 और हावड़ा डिवीजन-2 में आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी थी. हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड को मोगरा स्टेशन पर रोक कर आरपीएफ ने दबंगई कर रहे 10 यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.