Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 12, 2012 - 21:01:22 PM |
Title - ट्रेन में लावारिस छोड़ी मासूम बेटियांPosted by : puneetmafia on Aug 12, 2012 - 21:01:22 PM |
|
अंबाला। शहर जीआरपी को हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में पांच साल और तीन साल कीदो मासूम बच्चियां मिलीं। दोनों बच्चियां ट्रेन में लगातार अंबाला स्टेशन तक अपने मां-बाप को ढूंढती हुई रो रही थीं। यात्रियों ने दोनों को अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी अंबाला सिटी के हवाले किया। जीआरपी ने इसकी सूचना विभिन्न शहरों में देते हुए बच्ची को अंबाला चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया है।अंबाला शहर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही हरिद्वार-श्रीगंगानगर ट्रेन आकर रूकी, तो एक बोगी के कुछ यात्रियों ने वहां ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल अजय कुमार का बुलाया और दो मासूम बच्चियों को उसके हवाले कर दिया। यात्रियों ने बताया ये बच्चियां पूरी ट्रेन में रोते हुए अपने मां-बाप को ढूंढ रही थी।उसके बाद यात्रियों ने भी बच्चों के साथ पूरे ट्रेन को खंगाला, लेकिन उनके अभिभावक नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने इन बच्चियों को अंबाला शहर जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी सिटी के प्रभारी सब इस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि ये दोनों बच्चियां सिर्फ रोए जा रही है। बमुश्किल बड़ी बच्ची ने अपना नाम नगमा और मां का नाम पाकीजा बताया है। उसके अलावा वे ट्रेन में कैसी चढ़ी और उसके मां-बाप कहां है और वे किस शहर की है? इस बारे में पूछने पर वे रोने लगती है।अवतार सिंह के अनुसार दोनों बच्चियों को मजिस्ट्रेट के हवाले किया गया है, जहां से उन्हें अंबाला चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया है। उनके अनुसार उन्होंने जगाधरी, सहारनपुर, लश्कर और हरिद्वार में इन बच्चियों के बारे में पूरी सूचना दे दी है। |