Indian Railways News => Topic started by messanger on Jul 06, 2013 - 09:00:55 AM


Title - ट्रेन में लगी आग, मची अफरातफरी
Posted by : messanger on Jul 06, 2013 - 09:00:55 AM

सुल्तानपुर: गुरुवार की सुबह प्रतापगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही शटल ट्रेन में अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना से स्टेशन पर दो घटे अफरातफरी का माहौल रहा। प्रतापगढ़ से लखनऊ की ओर जाने वाली शटल ट्रेन गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर आई। ट्रेन के तीसरे डिब्बे से यात्री उतर व बैठ ही रहे थे। तभी डिब्बा धूंधूं करके जलने लगा और देखते ही देखते पंखे व फर्नीचर में आग पकड़ ली। सूचना पर पहुंच फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बे को अलग करके उसे लखनऊ की ओर रवाना किया गया। घटना के बाद स्टेशन पर दो घंटे अफरातफरी का माहौल रहा। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं लग सका। स्टेशन अधीक्षक एसएन पाल ने कहा कि जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग कर ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना कर दी गई है। घटना की सूचना सभी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है।