Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on May 09, 2018 - 11:55:50 AM |
Title - ट्रेन में पैंट्री कार नहीं होने से भूखे यात्रियों ने सात बार चैन पुल्लिंग कर रोकी ट्रेनPosted by : RailEnquiry Admin on May 09, 2018 - 11:55:50 AM |
|
दरभंगा-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हमेशा की तरह विलम्ब से ही चल रही थी | सोमवार को भी ट्रेन 15 घंटे विलम्ब से बिलासपुर लगभग रात आठ बजे पहुंची | प्लेटफार्म नंबर पार ट्रेन प्रवेश ही कर रही थी कि यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया गया | ट्रेन के रुकते प्लेटफार्म पर कई यात्री दौड़ पड़े | इसी तरह से ट्रेन का इंजन अभी प्लेटफार्म के आधे में ही पहुंचा था कि फिर से चेन पुलिंग कर दी गई। करीब 7 बार दो नंबर प्लेटफार्म की शुरुआत से बीच तक चेन पुलिंग की गयी | 15 घंटा विलंब से चल रही ट्रेन में बैठे यात्री भूख और प्यास से व्याकुल थे और ट्रेन में पैंट्री कार भी नहीं था | इस विशेह ट्रेन का स्टॉपेज भी काफी कम है | राउरकेला के बाद झारसुगड़ा व वहां से सीधे बिलासपुर ही ट्रेन किसी स्टेशन पर रूकती है | |