Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 14:20:32 PM


Title - ट्रेन में दम तोड़ने वाले बीमार यात्री के परिजन ने मांगा मुआवजा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2017 - 14:20:32 PM

सूरत मालदा एक्सप्रेस में मंगलवार को यात्रा के दौरान 52 वर्षीय योगेंद्र शर्मा नामक यात्री की मौत हो गई थी l उनके भाई सुनील शर्मा और अन्य परिजन बुधवार को शव का रिम्स में पोस्टमार्टम करवाने के बाद हटिया  जीआरपी थाने पहुंचे l उनके साथ कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थे l सभी आक्रोशित थे और रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे  थे l

परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जीआरपी थाने मैं आवेदन दिया l आवेदन में 500000 रुपए मुआवजे की मांग की गई है l आवेदन स्वीकार करते हुए जीआरपी में भी मृतक के टिकट जब्ती सूची तैयार कर दी और केस दर्ज किया गया l मृतक के भाई ने बताया कि वह मिस्त्री का कार्य करता था l पुत्री के विवाह की बात करने के लिए मृतक अपने साथी के साथ सूरत से किशनगंज जा रहा था l रास्ते में तबीयत खराब हो गई l उसे रेलवे की तरफ से कोई चिकित्सकीय सहयोग नहीं मिला l बार-बार मदद की गुहार भी लगाई l रेलवे की लापरवाही से यात्रा के दौरान मौत हो गई l भाई ने कहा कि मृतक के परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा जब कि उनकी मौत पूर्ण रूप से रेलवे की लापरवाही से हुई है l

यदि रेलवे प्रशासन मुआवजा नहीं देता है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा l एंबुलेंस की व्यवस्था रेलवे को की जानी चाहिए थी पर ऐसा नहीं हुआ l मृतक को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी वह पूर्व से ही बीमार थे l

-HINDI-