Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 21, 2018 - 11:51:04 AM


Title - ट्रेन में जानवरों की हड्डियां मिलने से मचा हड़कंप
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 21, 2018 - 11:51:04 AM

पीलीभीत से शाहजहांपुर की सवारी गाड़ी के लगेज यान में जानवरों की हड्डियां मिलने का मामला सामने आया | गॉर्ड और ट्रेन चालाक को जब तेज दुर्गन्ध आयी तो दोनों ने स्टशन अधीक्षक को मेमो दिया जिसके बाद आरपीएफ ने बोरियां चढाने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया | 


ट्रेन संख्या 52231 पीलीभीत - शाहजहांपुर सवारी गाड़ी प्रतिदिन नौ बजकर चालीस मिनट पर शाहजहांपुर स्टेशन पहुँचती है | मंगलवार को इस गाड़ी में स्टेशन पर कुछ लोगों ने बोरियों को ट्रेन चढ़ा दिया था | कुछ देर में गार्ड को दुर्गंध आने लगी | गॉर्ड ने इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर को वाकी- टाकी से दी | जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक को मेमो दिया गया और आरपीएफ को बुलाया गया | 

आरपीएफ ने पार्सल यान से तीन लोगों को पकड़ लिया परन्तु बाद में उन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया | दस बोरियों में हड्डियां बरामद हुयी थी | बोरियों में हड्डियों के साथ पॉलीथिन व बोतलों को भी रखा गया था। यह पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच किस स्टेशन से लोड किया गया, यह गार्ड नहीं बता पाए।

-HINDI-