Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 13:26:21 PM


Title - ट्रेन में खाने पर अब 5 फीसद जीएसटी, 15 रूपए तक घटेगा किराया
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 10, 2018 - 13:26:21 PM

यात्री ट्रेनों में खाद्य पदार्थों पर अब 18 फीसद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं देना होगा | रेलवे सोमवार को इसमें तेरह फीसद की कटौती की घोसणा की | ट्रेनों में खानपान की वस्तुओं पर अब पांच फीसद जीएसटी देना होगा | तेरह फीसद जीएसटी कम होने से अब शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस का किराया भी पांच से 15 रूपए कम हो जाएगा | इतना ही नहीं, पैंट्रीकार में भी अब खानपान सस्ता होगा | 
रेल मंत्रालय ने सोमवार को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के सीएमडी, सभी जॉन के महाप्रबंधक को इस बावत आदेश जारी कर दिए | मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सोमवार से ही पांच फीसद जीएसटी लागू कर दिया गया है, जबकि शताब्दी, राजधानी, दुरंतो में 16 अप्रैल से नया किराया लागू होगा | 

-HINDI-