Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Oct 08, 2013 - 15:00:27 PM


Title - ट्रेन में कोच न लगने पर यात्रियों का हंगामा
Posted by : nikhilndls on Oct 08, 2013 - 15:00:27 PM

बरेली: जंक्शन से संचालित आला हजरत और इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन कोच न लगने से खफा यात्रियों ने हंगामा किया। वह कोच लगाने की मांग कर रहे थे। सुनवाई न होने पर मजबूरी में रिजर्वेशन के टिकट पर जनरल कोचों में यात्रा करनी पड़ी।
रेलवे जंक्शन पर कोच की काफी कमी है। इसका खमियाजा यात्रियों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। बरेली से दिल्ली जाने वाली 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस में डी-09 एसी चेयरकार और बरेली से भुज जाने वाली 14311 आला हजरत में एसी फ‌र्स्ट और जनरल कोच सोमवार की सुबह नहीं लगे। रेल सफर के लिए महीना भर पूर्व रिजर्वेशन कराने वाले यात्री कोच की तलाश करते रहे। बाद में बर्थ न मिलने से खफा यात्री हंगामा करने लगे। उन्होंने ट्रेनों को रोक कोच लगाने की मांग की लेकिन दोनों ट्रेनों को निर्धारित समय पर रवाना कर दिया। इसके साथ ही रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली तक यात्रियों ने बर्थ न मिलने पर नाराजगी जताई। सप्ताह भर पूर्व भी ट्रेनों से अचानक कोच कम हो गए थे, तब भी यात्रियों ने हंगामा किया था।
वर्जन-
कोच में कमी होने के कारण इलेक्ट्रिक विभाग ने डैमेज कर दिए थे। इसी कारण दोनों ट्रेनों से कोच नहीं लग सके।
एजे सिद्दीकी, स्टेशन अधीक्षक