ट्रेन में आपत्तिजनक सामान मिलने पर करें एसएमएस by RailXpert on 17 November, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | ट्रेन में आपत्तिजनक सामान मिलने पर करें एसएमएस on 17 November, 2012 - 06:00 PM | |
यदि आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और सीट के नीच या अन्य जगहों पर आपत्तिजनक सामान जैसे ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक सामग्री आदि दिखे तो आप मोबाइल लीजिए और तुरंत 0977460837 पर एसएमएस कर दीजिए। आपका एसएमएस मिलने के पांच मिनट के अंदर आपके सामने रेल कर्मचारी व आरपीएफ जवान हाजिर होंगे। रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह व्यवस्था शुरू की है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों की बोगियों में एसएमएस नंबर के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यात्रियों को एसएमएस करते वक्त अपना नाम, सीट नंबर, कोच संख्या, स्टेशन का नाम लिखना अनिवार्य है। गलत सूचना देने वाले यात्रियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। एक मोबाइल नंबर से एक बार एसएमएस करना है। इसके लिए हाजीपुर में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। हाजीपुर के चीफ सेफ्टी ऑफिसर के.मुखोपाध्याय ने मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, सोनपुर आदि जंक्शनों पर इसकी सूचना भेज कर कार्रवाई करने आदेश दिया है। कोचिंग डिपो के सीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है। |