Indian Railways News => Topic started by greatindian on Jun 24, 2013 - 09:30:03 AM


Title - ट्रेन निरस्त होने से परेशान रहे यात्री
Posted by : greatindian on Jun 24, 2013 - 09:30:03 AM

कासगंज से मथुरा जाने वाली ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी यात्रियों को नहीं होनेसे भारी परेशानी उठानी पड़ी। लोग घंटों रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते रहे।
उत्तराखण्ड में आई आपदा में फंसे लोगों को सहायता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन हरिद्वार व देहरादून के लिए किया है। इसके लिए कई स्थानों से संचालित होने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। शनिवार को भी कासगंज से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55535 को भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया। अब इस ट्रेन का संचालन हरिद्वार देहरादून के लिए किया जा रहा है। इधर ट्रेन रद्द होने की जानकारी यात्रियों को नहीं होने पर वे घंटों तक ट्रेन का इंतजार रेलवे स्टेशन करते रहे। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें ट्रेन रद्द होने की कोई जानकारी नहीं दी गई। जानकारी के नाम पर सिर्फ कागज पर नोटिस लिखकर चिपका दिया गया, जिस पर हर किसी का ध्यान जाने से रहा। अनपढ़ तो वह नोटिस भी नहीं पढ़ सकते हैं।
रविवार की दोपहर में सैकड़ों यात्री हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर मथुरा आदि स्थानों पर जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में खड़े रहे। समय पर ट्रेन नहीं आने के कुछ देर बाद जानकारी की तब जाकर उन्हें बताया गया कि ट्रेन रद्द हो गई है। इस पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बसों आदि से सफर किया।