Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 20, 2017 - 11:18:44 AM


Title - ट्रेन दुर्घटना में मरे लोगों के पोस्ट मोर्टेम में बदइंतजामी
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 20, 2017 - 11:18:44 AM

कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद देर रात तक शवों बहार निकला गया जिसके बाद शवों को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया गया था | मगर पोस्ट मोर्टेम हाउस में बदइंतजामी बेहद शर्मनाक व्यवस्था को दर्शाती है | पोस्ट मोर्टेम हाउस के अंदर शवों को नीचे फर्श पर ऐसे रखा गया था जैसे किसी सामान के ढेर लगा हुआ हो | 

दर्जनों शव खून से लथपथ पड़े हुए थे जिनके चरों तरफ बर्फ की सिल्लियां रखीं हुईं थीं | मेडिकल प्रशासन के पास शवों को रखने तक का इंतजाम नहीं था | शवों को ढकने के लिए चादर तक नहीं थी | शव महिला का हो या पुरुष का, बच्चे का हो या बुजुर्ग का, सभी ढेर में तब्दील कर दिया गया था | कई परिजन जब अपनों की तलाश में जब पोस्ट मोर्टेम हाउस पहुंचे तो बदइन्तेजामि देख दंग रह गए | 

उनका कहना था कि पहले हादसे ने उनके अभागे रिश्तेदारों की जान ले ली और अब प्रशासन उनके शवों के साथ इस दर्जे की संवेदनहीनता बरत रहा है.
-HINDI-