Indian Railways News => | Topic started by messanger on Aug 22, 2012 - 15:00:10 PM |
Title - ट्रेन गुजर गई, नहीं उतरा सामान - Jagran Yahoo! IndiaPosted by : messanger on Aug 22, 2012 - 15:00:10 PM |
|
मुजफ्फरपुर, संसू : डिब्रूगढ़ से चंड़ीगढ़ जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस (15903) सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुजर गई। लेकिन पार्सल के कर्मचारियों की नींद नहीं खुली। गाड़ी गुजरने के बाद जब व्यवसायी पार्सल कार्यालय पहुंचे तो उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। यह शिकायत मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय तक गयी। उसके बाद सनसनी फैली और दूसरे स्टेशनों पर फोन होने लगा। कुछ इस तरह चला घटनाक्रम दो बजकर तीस मिनट पर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आयी। दस मिनट तक रुकी। व्यापारी व यात्री अपना सामान उतरवाने वैन के पास लेबर लेकर गए। लेकिन ट्रांजिट कर्मचारी नहीं पहुंचा। इससे सामान नहीं उतर सके। बैरगनिया के व्यापारी कृष्णा जायसवाल ने सोनपुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक से शिकायत की है। भगवानपुर निवासी राम संजीवन ने बताया कि कर्मचारियों को कई बार सामान उतारने को कहा गया लेकिन कोई कर्मचारी सुनने का तैयार नहीं हुआ। स्टेशन प्रबंधक व डीसीआइ से शिकायत का कोई फायदा नहीं हुआ। बोले वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक बीएनपी वर्मा ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। ट्रेन आने पर सजग रहना है। व्यापारियों को परेशान करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। |