Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 15:01:55 PM


Title - ट्रेन को स्टेशन पर छोड़ चला गया चालक
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 19, 2017 - 15:01:55 PM

ड्यूटी ज्यादा होने के कारण 75103 डीएमयू ट्रैन का चालक शुक्रवार की शाम तरांव स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर कहीं चला गया | इसपर आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हो - हल्ला बचाया | इससे स्टेशन मास्टर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा | स्टेशन मास्टर ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी तो करीब डेढ़ घंटे बाद चालक वापस आया और ट्रेन आगे बढ़ी |

फेफना से वाराणसी सिटी जाने वाली डीएमयू सवारी गाड़ी तरांव स्टेशन पर करीब पांच बजे पहुंची तो चालक ट्रेन से उतारकर कहीं चला गया | स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को समझाया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी | सेदूर स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने बताया कि चालक की ड्यूटी ज्यादा होने के कारण वह कहीं चला गया था | बाद में वापस आया तो ट्रेन लेकर आगे बढ़ा | 

-HINDI-