Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Aug 12, 2013 - 21:00:50 PM


Title - ट्रेन के शौचालय में सफर करने पर जुर्माना!
Posted by : riteshexpert on Aug 12, 2013 - 21:00:50 PM

जीआरपी के सिपाही ट्रेन यात्रियों से जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने अमृतसर से दरंभगा जानेवाली शहीद एक्सप्रेस में सवार चार लोगों से शौचालय में बैठकर सफर करने का 'जुर्माना' वसूल लिया।
शनिवार की रात 12.30 बजे प्लेटफार्म तीन पर दरंभगा जाने वाली शहीद एक्सप्रेस की जनरल बोगी के शौचालय से जीआरपी कर्मियों ने चार लोगों को उतार लिया। उन्होंने अपना नाम राजेश दास निवासी कटिहार, उपेंद्र मांझी निवासी जयनगर, विजय मांझी जानकीपुर (नेपाल) और उदय साह समस्तीपुर बताया। जीआरपी कर्मियों ने धमकाते हुए कहा कि शौचालय में बैठकर यात्रा करना जुर्म है, इसके लिए जुर्माना देना पड़ेगा। बाद में उनसे सौ-सौ रुपये लेकर छोड़ दिया। यह घटना बानगी भर है। बिहार की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस में बिहार जाने वाले यात्रियों का जीआरपी और आरपीएफ कर्मी आर्थिक उत्पीड़न करते हैं। पुलिस अधीक्षक रेलवे रामकृष्ण भारद्वाज ने इस घटना कीं जानकारी से इन्कार करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराएंगे और ऐसे सिपाहियों को चिह्नित कराकर कार्रवाई की जाएगी।