Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 12:32:12 PM


Title - ट्रेन की बोगियों में भी लगेगा पैनिक बटन
Posted by : RailEnquiry Admin on May 18, 2018 - 12:32:12 PM

रेलवे जल्द ही महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर बोगी में पैनिक बटन लगाएगा | इस पैनिक बटन का अलार्म ट्रेन के गॉर्ड के पास बजेगा जिससे किसी भी स्थिति में महिला यात्री तक त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके | इतना ही नहीं महिला बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे | महिला यात्री बोगियों का रंग भी अन्य बोगियों से अलग होगा | इसमें सुरक्षा के लिए महिला कोन्स्तब्ली तैनात किये जायेंगे |
वर्तमान समय में महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान के लिए आरपीएफ और जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन करने और एसएमएस की सुविधा है | इसके अलावा कुछ ट्रेनों में आरपीएफ और जीआरपी एस्कॉर्ट भी रहता है |

-HINDI-