Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Sep 10, 2013 - 14:56:30 PM


Title - ट्रेन की चपेट में आने से बचा प्रभुनाथ का काफिला
Posted by : riteshexpert on Sep 10, 2013 - 14:56:30 PM

महाराजगंज के सांसद प्रभुनाथ सिंह का काफिला रविवार की शाम को चालक की सूझबूझ से ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। काठगोदाम से हावड़ा की ओर जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के चालक ने समपार ढाला पार करते गाड़ियों के काफिले को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांसद प्रभुनाथ सिंह दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में पूर्व चैम्पियन पहलवान सीताराम सिंह के श्राद्धकर्म में शरीक होने के लिए जा रहे थे। उनके साथ उनका काफिला था। उनके साथ कई मोटरसाइकिल सवार भी चल रहे थे। बताया जाता है कि दाउदपुर स्टेशन के पश्चिम समपार गेट पर जब उनका काफिला पहुंचा तो गेट खुला देखकर वाहनों का काफिला रेलवे लाइन क्रास करने लगा, सांसद की गाड़ी आगे थी। जिसके कारण वह ढाला पार कर चुकी थी। बाकी वाहन अभी क्रासिंग पार ही कर रहे थे कि तभी सिवान की ओर से बाघ एक्सप्रेस काफी तेज गति से आ रही थी। दूर से ही ट्रेन के चालक ने रेलवे लाइन पार करते वाहन के काफिले को देख लिया। इसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को धीमा कर दिया। और ट्रेन को आठ मिनट तक रोके रखा। जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगोँ का कहना था कि यह रेलवे गेट अक्सर खुला रहता है, इसे बंद करने वाला भी कोई नहीं होता। अगर यही हाल रहा तो निकट भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में सांसद प्रभुनाथ सिंह कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।