Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jul 26, 2012 - 18:19:47 PM |
Title - ट्रेन आने से पहले टिकट काउंटर बंदPosted by : puneetmafia on Jul 26, 2012 - 18:19:47 PM |
|
भिंड/गोरमी। सोनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने से 15 मिनट पहले ही टिकट काउंटर बंद कर दिया जाता है। इससे लोगों को खासी परेशानी होती। अधिकारी टिकट काउंटर बंद करने का कारण अमले की कमी बता रहे हैं। यहीं नहीं भिंड से ग्वालियर के बीच पड़ने वाले अधिकांश रेलवे स्टेशनों का यही हाल है। ऐन वक्त पर टिकट काउंटर बंद होने से कई यात्री या तो बिना टिकट यात्रा करते हैं या उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है।इसलिए बंद कर देते हैं टिकट काउंटर: सोनी रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग क्लर्क नहीं है। ऐसे में यहां पर टिकट बुकिंग का कार्य स्टेशन मास्टर को ही करना पड़ रहा है। इसलिए ट्रेन आने के दस मिनट पहले टिकट काउंटर बंद करना पड़ता है, क्योंकि स्टेशन मास्टर को ही ट्रेन ऑपरेट करनी पड़ती है।इन स्टेशनों पर है समस्या: भिंड और ग्वालियर स्टेशन को छोड़कर इस रूट पर 11 छोटे स्टेशन भी हैं। इन स्टेशनों में असोखर, ऐंतहार, सोनी, सौंधा रोड, गोहद, रायतपुरा, मालनपुर, नौनेरा, शनिचरा एवं भदरौली हैं। इन सभी स्टेशनों पर एक भी टिकट बुकिंग क्लर्क नहीं है।800 यात्रियों पर होना चाहिए बुकिंग क्लर्क: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यदि किसी स्टेशन से दिन भर में 800 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं, तो वहां पर बुकिंग क्लर्क होना चाहिए। इस तरह सोनी, गोहद और मालनपुर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क होने चाहिए।तो होगा रेलवे को फायदा: ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए टीटीई और छोटे स्टेशनों पर बुकिंग क्लर्क की व्यवस्था करने से ट्रेन में फ्री में सफर करने वालों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इससे रेलवे को भी लाभ होगा। |