Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Sep 15, 2012 - 16:00:05 PM |
Title - ट्रक भाड़ा 15 फीसद बढ़ा रेलवे खुद झेलेगा बोझPosted by : greatindian on Sep 15, 2012 - 16:00:05 PM |
|
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : डीजल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का असर तत्काल दिखना शुरू हो गया है। खास कर परिवहन से जुड़े क्षेत्रों ने भाड़ों में वृद्धि का खाका तैयार कर लिया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने देश भर में ट्रकों के भाड़े में 15 फीसद बढ़ोतरी का एलान भी कर दिया है। वहीं, तमाम राज्यों के परिवहन निगम और निजी ऑपरेटर बसों के किरायों में जल्द ही वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, सालाना 1200 करोड़ रुपये के संभावित बोझ के बावजूद रेलवे अभी तक भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर चुप है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के प्रवक्ता जीपी सिंह ने कहा कि डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद हमने ट्रक भाड़ों में भी वृद्धि का निर्णय लिया है। हम इस बोझ को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने डीजल मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की सरकार से मांग करते हुए शिकायत की कि दाम बढ़ाने से पहले एआइएमटीसी को भरोसे में नहीं लिया गया। इससे जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे। |